India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Election 2023, रायपुर: इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है जिसमें बीएसपी ने दो विधायकों को दोबारा मौका दिया है।
आपको बता दें कि वर्तमान में जैजैपुर के विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा और पामगढ़ के विधायक श्रीमती इंदु बंजारे को पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है।
केशव प्रसाद चन्द्रा और श्रीमती इंदु बंजारे के अलावा बीएसपी ने दाऊराम रत्नाकर को मस्तुरी, ओमप्रकाश बाजपेयी को नवागढ़, राधेश्याम सूर्यवंशी को जांजगीर चांपा, डॉ. विनोद शर्मा को अकलतरा, श्याम टण्डन को बिलाईगढ़, रामकुमार सूर्यवंशी को बेलतरा और आनंद तिग्गा को सामरी से टिकट मिला है।
प्रदेश में कुल 13 प्रतिशत अनुसूचित जाती की आबादी है। छत्तीसगढ़ में 10 सीटे एससी के लिए आरक्षित है जहां बसपा के कार्यकर्ता हैं। आपको बता दें कि बीएसपी ने छत्तीसगढ़ में पहले चुनाव में एक सीट, दूसरे चुनाव में दो सीटें, तीसरे चुनाव में दो सीटें, चौथे चुनाव में एक सीट और पांचवें चुनाव में दो सीटें जीती थीं।
ये भी पढे: एमपी में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हुए अपडेट, यहां देखें अपने शहर के भाव