India News (इंडिया न्यूज़), CM on India China Border Controversy: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत-चीन बॉर्डर को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि चीन भारत की सीमा को लगातार अतिक्रमण कर रहा है। चीनी बरसो से लगातार हमारे जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उसपर बिल्डिंग और ब्रिज बना रहें हैं। लेकिन भारत सरकार इसपर एक शब्द नहीं बोल पाई।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान चीन विवाद पर बयान दिया है। साथ हीं मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि (CM on India China Border) भारत सरकार इसपर कुछ बोल नहीं रही है। इतना ही नहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विदेश मंत्री कहते हैं कि हमसे बड़ा इकॉनमी है इसलिए हमला नहीं कर सकते हैं। इसका तो यही मतलब है कि हमपर कोई हमला करेगा और हमारे जमीन को कोई कब्जा करेगा और हम चुप रहेंगे? प्रतिकार करना तो दूर की बात है आप स्वीकार भी नहीं कर रहे हैं। हमारा देश इतना कमजोर नहीं है। भारत की सेना इतनी कमजोर नहीं है की इसका जवाब न दे सके। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को झूला झूलने से फुर्सत मिले तब न।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारत-चीन सीमा विवाद काफी बढ़ गया है। इसे लेकर दोनों देश के सेनाओं के बीच झड़प तक हो चुकी है। विपक्ष द्वारा लगातार इस मुद्दे पर सवाल किया जा रहा है। वहीं इस विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बातचीत जारी रखने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि तनाव कम हो गया है। जल्द ही दोनों देश के बीच बैठक होगी।
Also Read: