News (इंडिया न्यूज़), CG cabinet India meeting today, रायपुर: सीएम भूपेश बहेल की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक होगी। इसके अलावा डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक 11:15 बजे शुरू होगी।
आपको बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में कैबिनेट में कई अहम फैसले हो सकते हैं। सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव कई संगठनों से बात कर रहे हैं, इसलिए उन सभी संगठनों की नजर आज के बैठक पर है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम बघेल 15 अगस्त को को कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। उससे पहले वह कैबिनेट बैठक बुलाकर इस पर चर्चा करेंगे। इस दौरान राज्य में मानसून की स्थिति और कृषि की मौजूदा स्थिति, रुख में बदलाव और पीएससी नियमों में बदलाव पर चर्चा हो सकती है. चुनाव करीब होने से यह बैठक के कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।
ये भी पढे: CM BHUPESH: अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने साधा केंद्र पर निशाना