India News (इंडिया न्यूज़), CM BHUPESH: आज देश के प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज देश के 508 रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास के लिए दिल्ली से ऑनलाइन बटन दबाकर आधार शिला रखी है। जिसमें छत्तीसगढ़ का भी 7 स्टेशनों को शामिल किया गया है। अब प्रदेश में अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस योजना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की चिंता है कि पहले जैसे एयरपोर्ट को चमकाने के नाम पर 2 हजार करोड़- 4 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट करते थें और बाद में उसे नीलाम कर देते थें। कहीं रेलवे स्टेशनों के साथ भी यहीं ना कियी जाएं। यह सारी तैयारी निलामी की तो नहीं की जा रही है।
इसी के साथ-साथ प्रधानमंत्री के बयान विपक्ष के पुराने ढर्रे पर चलने को लेकर कहा कि यदि देश की संपत्ति को बेचोगे तो उसमें नया पुराना क्या है। सभी स्तरों पर इसका विरोध किया जाएगा। साथ उन्होंने हमला करते हुए कहा कि देश की सारी संपत्ति को बेची जा रही है। आप खुद हीं देख लें अभी बस्तर का नगरनार स्टील प्लांट शुरू भी नहीं हुआ कि उसे बेचने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में विरोध होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने ट्रेनों के आवागमन के समय को लेकर कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसे लेकर खत लिखा है।
स्टेशनों के नवीनीकरण योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें रेलवे स्टेशनों का सिटी सेंटर्स की तरह विकास करना, शहर के दोनो छोरों का एकीकरण करना, आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधानल करना, स्टेशन भवनों का सुधार और पुनर्विकास करना, इंटरमोडल इंटीग्रेशन और बेहतर यातायात व्यवस्था स्थापित करना, मार्गदर्शन के लिए एक समान तथा सहायक सूचक चिन्ह, संस्कृति लैंडस्केपिंग और स्थानीय कला का प्रदर्शन शामिल है।
Also Read: