India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh IAS Transfer, रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते राज्य में एक बार फिर 14 IAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिसमें एक कलेक्टर भी शामिल है। बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को मिली कोरबा कलेक्टर की जवाबदारी। वहीं अमृत खलखो को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है। साथ ही अलरमेलमंगई डी श्रम विभाग की सचिव बनाई गईं हैं और अंकित आनंद को सीएम का सचिव बनाया गया है। साथ ही उन्हें वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी मिली है।
बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को कोरबा का नया कलेक्टर नियुक्त कर दिया गया है। जबकि अमृत खलखो को समाज कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, अलरमेलमंगई डी ने श्रम विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है। अंकित आनंद अब वित्त विभाग को संभालने के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में काम करेंगे।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में 533 उप-निरीक्षकों और 66 निरीक्षकों के साथ 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला होने से प्रशासनिक बदलाव हुआ था।
ये भी पढ़़े: JP Nadda New Team: रमन सिंह के साथ बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष में जुड़े और दो नाम, जेपी नड्डा ने बनाई नई केंद्रीय टीम