अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लाइन के तहत बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है। इस कारण रायपुर से दुर्ग, डोंगरगढ़ और अंतागढ़ जाने वाले यात्रियों को सफर के दौरान असुविधा हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक इंटरलॉकिंग का काम 28 जुलाई यानी आज सुबह 9 बजे से शुरू होकर कल 29 जुलाई के शाम तीन बजे तक यानी कुल 18 घंटे तक किया जाएगा। इस वजह से 28 जुलाई और 29 जुलाई को लोकल ट्रेनों प्रभावित होंगी।
रद्द ट्रेनों में रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल और अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
वहीं 29 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।