India News (इंडिया न्यूज़), Bastar: छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन बस्तर एवं स्थानीय सहयोगी संस्थाओं की मदद से बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के द्वारा देखो बस्तर सीजन 2 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत रविवार को जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष बाइक राइडर समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
देखो बस्तर सीजन 2 कार्यक्रम के तहत बाइक राइडर्स का समूह बस्तर ऑन बाइक थीम को लेकर बस्तर के अलग अलग पर्यटन स्थलों तक पंहुचेगा जगदलपुर स्थित दंतेश्वरी मंदिर से देखो बस्तर राइड का प्रारंभ हुआ यहां से राइडर्स कुरंदी, गुमलवाड़ा, गुड़ियापदर, कोलेंग होते हुए तीरथगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद 19 जून को वे तीरथगढ़ से कटेकल्याण होते हुए दंतेवाड़ा, बारसूर, कोरलापल के रास्ते चित्रकोट पहुंचेंगे।
इस आयोजन के समापन समारोह में 19 जून को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के द्वारा वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मास्टरशेफ विजय शर्मा मिलेट्स जैसे कोदो, कुटकी, रागी आदि के फायदे एवं पकवानों के बारे में बताएंगे। इस कार्यक्रम के जरिए राइडर्स के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं पहुंच मार्ग, सड़के, सुविधाएं पर्यटकों को दिखाना है साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना है।
Also Read:फिल्म के विेरोध में हिंदू संगठन का ऐलान कहा डायलॉग्स और सीन में नहीं हुआ बदलाव तो करेंगे आंदोलन