India News (इंडिया न्यूज़), CG Election, रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए बीजेपी सत्ता हासिल करने की तैयारी में जुटी है। वहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस इस चुनाव में फिर से गद्दी जीतने की पूरी कोशिश कर रही है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का चयन शुरू हो रहा है, जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी में अलग-अलग सर्वे चल रहे हैं। बीजेपी राष्ट्रीय आलाकमान बड़ी रणनीति पर काम कर रहा है। और विशेष सर्वे करा रहा है। ्आइए आपको बताते हैं कि बीजेपी आगामी चुनाव में किस तरह के उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है।
वहीं, सर्वे को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। सर्वे को लेकर जहां बीजेपी का कहना है कि पार्टी जिताऊ उम्मीदवार की तलाश कर रही है। दूररी तरफ कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। बता दें कि कांग्रेस का कहना है कि सर्वे तो उनके यहां भी हो रहा है। लेकिन भाजपा लाख सर्वे कर किसी भी तरह का कैंडिडेट उतार दें 10 से ज्यादा सीटें नहीं मिल पाएंगी।
ये भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में इन पत्तियों से बनाएं फेसपैक, त्वचा को मिलेंगे लाभ