India News (इंडिया न्यूज़), Fire broke out in a bus: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक चलती हुई लग्जरी बस में आग लग गई। जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई और लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब यह बस हरिद्वार के लिए निकली थी।
बिलाईगढ़ के ग्राम टुंडरी के पास अचानक बस में भीषण आग लग गई। जिसके बाद आग इतनी बढ़ गई की यात्रीयों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। यह आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। यात्रियों ने भी कूदकर अपनी जान बचा ली। स्थानीय लोग भी यात्रियों की सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने यात्रयों की मदद की उन्हें बस से निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार बस बसना से हरिद्वार जा रही थी। लेकिन फिर यह हादसा हो गया। भारी गर्मी के चलते आग लगातार फैलती चली गई और इसका धुंआ पांच से दस किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब बस पूरी तरह जलकर राख हो गई थी।
जानकारी मिली है कि बस में करीब 20 यात्री सवार थे। जैसे ही यह बस रवाना होकर टुंडरी के पास पहुंची। तो इसमें अचानक आग लग गई। यात्री बस के चालक और सह चालक ने आग लगने के कारणों के मामले में कोई भी जानकारी नहीं लगी है। उनका कहना है कि बस में कोई खराबी नहीं थी। लेकिन भारी गर्मी के चलते इंजन में शार्ट सर्किट होने से यह आग लग सकती है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Coconut Water: गर्मी से राहत के लिए पी सकते हैं नारियल पानी, जानें कई तरह के फायदे