India News(इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News, रायपुर: विधानसभा चुनाव से पहले अब कांग्रेस को लुभाने की कोशिश कर रही है। जिसके चलते अब एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी संभाग में छात्र भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम करेगी। 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा झंडा बांटा जाएगा। यूथ कार्निवल कार्यक्रम होगा। साथ ही मेरा पहला वोट कका को और मेरा पहला वोट भूपेश बघेल को अभियान शुरू किया जाएगा।
इसकी रणनीति एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बनी। इस दौरान सीएम ने प्रवक्ता चयन के पोस्टर का विमोचन भी किया। बता दें कि बैठक में गुटबाजी भी दिखाई थी।
दरअसल, गुटबाजी की वजह से कई जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे थे। इसे लेकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पांडेय की नाराजगी भी जताई। उन्होंने मंच से बिना ठोस कारण से बैठक में शामिल नहीं होने वाले पदाधिकारियों को हटाने की मांग कर दी।
सीएम ने कहा, बड़ी चुनौतियां हमारे सामने हैं, हम सरकार तो बना लेते हैं। लेकिन उसे रिपीट नहीं कर पाते। अब चुनौती फिर से सरकार बनाने की है। भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाने या किसी को विधायक बनाने का उद्देश्य नहीं है, बल्कि पुरखों का सपना पूरा करना है।
ये भी पढ़ें: Cg Election 2023: आखिर क्यों 26 गांव के किसानों ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार? जानिए पूरी वजह