India News (इंडिया न्यूज़) Gaurela-Pendra-Marwahi: बेमौसम बरसात और उसके साथ चली तेज़ हवा, आंधी तूफान से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल द्वारा उपयोग किए जा रहे सीमेंट पोल की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है। हवा से सीमेंट पोल टूटने की वजह से ग्रामीणों ने इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
पिछले दिनों जिले में हुई बेमौसम बरसात के बाद छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के 66 विद्युत पोल टूट गए। जिसके कारण कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई। विद्युत व्यवस्था वापस बहाल करने में विद्युत मंडल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। टूटने वाला अधिकतर विद्युत पोल सीमेंट के थें। इसके पूर्व के वर्षों में भी तूफान में इसी तरह सैकड़ों विद्युत पोल के टूटने की बात सामने आई थी। इस बार तूफान की गति इतनी तीव्र नहीं थी। इसके बावजूद जिस तरह से विद्युत पोल टूटे हैं विद्युत पोल की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लग गए हैं।
ग्रामीणों ने विद्युत पोल के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनके गांव में 20 वर्षों से लगे विद्युत पोल नहीं टूटे हैं जबकि पिछले दो-तीन वर्षों से में लगे विद्युत पोल हल्की आंधी, हवा, बरसात में टूट जा रहे हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ये खंभे कमजोर और डुप्लीकेट है। इस मामले को लेकर 38 राज्य विद्युत वितरण कंपनी के डिविजनल इंजीनियर का कहना है कि ज्यादातर पोल पेड़ गिरने की वजह से टूटे हैं पर फिर भी मैं खुद मौके पर जाकर विद्युत पोलों के गुणवत्ता की जांच करूंगा एवं उच्च कार्यालय को इसके संबंध में सूचना भी दूंगा।
Also Read:बेरोजगारी भत्ता वालों को मिलेगा कर्ज, स्वरोजगार के लिए सरकार देगी कर्ज