India News (इंडिया न्यूज़), CG School Summer Vacation , रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मियां बढ़ने लगी हैं। मानसून से पहले भारी तपिश का दौर शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में बारिश हुई है। जिससे लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। अब मौसम विभाग के अनुसार धीरे-धीरे मौसम बदल सकता है। गर्मी ने छत्तीसगढ़ में अभी से लोगों का दम निकाला हुआ है। जिसके चलते मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए है।
प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने के निर्देश दिए है। जिसके चलते सभी स्कूल 26 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए है। जो प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होंगे। मुख्यमंत्री का कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से स्कूल बंद किए जा रहे है। प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब 27 जून से स्कूल खुलेंगे।
ये भी पढ़ें: Paddy Politics In Chhattisgarh: धान पर सियासत! BJP अध्यक्ष की मंत्री को चेतावनी, जानें पूरा मामला