India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Politics, भोपाल:इस साल के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकरता आपस में समन्वय बनाने की पहल करने जा रही है। इस पहल के लिए छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने टिफिन बैठक करने की तैयारी की है।
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र जायेंगे और वहां एनएच 53 पर सीआरसी बिल्डिंग का अवलोकन करेंगे। ओम माथुर इसके बाद बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगें और फिर बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक सभी कार्यकर्ता अपने घर से टिफिन लायेंगे और साथ में मिलकर खायेंगे। इस बैठक में बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता वरिष्ठ कार्यकर्ता को अपने हाथ से भोजन करवांगें। राजनीतिक विश्लेषक की माने तो बीजेपी छत्तीसगढ़ के चुनाव को जीतने के लिए नेता और कार्यकर्ता का समन्वय स्थापित कर रही है ताकि आगमी चुनाव में भाजपा को फायदा हो।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी की
टिफिन पालिक्स पर चुटकी लेते हुए कहा की बढ़ती मंहगाई की वजह से बीजेपी परिवार की गृहिणियों ने ही इसका बहिष्कार कर दिया था जिसके बाद रेस्टोरेंट में खाने की व्यवस्था कर ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी के सफल कार्यक्रम के कारण कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस हमारे इस कार्यक्रम से विचलित है।
आपको बता दें की कल यानी सोमवार को फिंगेश्वर में आयोजित ”टिफिन बैठक” में धमतरी विधायक रंजना साहू, भाजपा प्रदेश मंत्री रामु रोहरा , प्रीतेश गांधी, अर्चना चौबे ने हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें: MP में बजरंगबली पर सियासत! किसी ने कहा हम हनुमान भक्त, तो कोई बोला हनुमान जी थे ‘आदिवासी’