India News (इंडिया न्यूज़), Helicopter Ride In Chhattisgarh , रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार 10 वीं और 12वीं के छात्रों से किया अपना वादा पूरा करने जा रही है। दरअससल छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के बाद छत्तीसगढ़ सरकार वादे के अनुसार छात्रों को हेलीकाप्टर राइड करवाई जाएगी। इसके लिए 10 जून को रायपुर हेलीपेड में 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों को आसमान की सैर करवाई जाएगी।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से टॉपर छात्रों की सूची बनाई गई है। इसी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन छात्रों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
पिछले साल स्कूल की एक छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से हेलीकाप्टर में बैठने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तुम बारहवी में टॉप करोगी तब तुम्हें हेलीकाप्टर में बिठाएंगे। स्मृति ने उसी दिन बैठने की इच्छा मुख्यमंत्री से जाहिर की और इस बच्ची की खुशी के लिए मुख्यमंत्री ने उस तुरंत जाय राइड कराने निर्देश भी दे दिये। इसके साथ मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं में टॉपर लिस्ट में आए विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर में सैर कराने की घोषणा भी कर दी।
पिछले साल 125 टॉपर छात्रों को जॉय राइड दी गई थी। इसके लिए सरकार ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के माध्यम से टॉपर सूची में आए बच्चों के लिए जॉय राइड की योजना बनाई है। इसके बाद दूसरे वर्ष भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Cg Weather Update: छत्तीसगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम, जानें वेदर रिपोर्ट