India News (इंडिया न्यूज़), CG Politics, रायपुर: इस साल के अंत में होने वाला विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में करीब 2 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
शुक्रवार को हुए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा, बस्तर के सभी विधायकों सहित सरकार में शामिल अन्य मंत्रियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और चुनावी रणनीतियां बनाई
इस सम्मेलन में पार्टी तीन चरणों में जनता के साथ संवाद कर
जनसंपर्क अभियान चलाएगी। ये चरण विधानसभा, ब्लॉक और बूथ स्तर पर होगा जहां कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम करेगी।
चुनाव से पहले जनता से संपर्क साधने का पार्टी का एकमात्र मकसद यही है की छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए।
सीएम बघेल और कुमारी सेलजा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिया की राज्य के पांचों संभाग में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत बस्तर से कर दी गई है। उन्होंने बताया की प्रदेश के बाकी के बचे चार संभाग में भी ऐसा ही कार्यक्रम होगा।
पार्टी की संसदीय सचिव और जगदलपुर विधानसभा सीट से विधायक रेखचंद जैन ने कहा की, बस्तर के 12 विधानसभा के 12 विधायक, और यहां के सांसद सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी जनता के बीच ग्राउंड पर उतरेंगे। इनका काम हर दिन 1-1 विधानसभा जाना, वहां लोगों से मिलना और जनसंपर्क बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: जल्दी- जल्दी इस महिने पूरा कर लें आधार कार्ड से जुड़े ये काम, वरना बढ़ जाएगी मुश्किलें