India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Elections 2023, रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बुधवार को बेरोजगारी भत्ता की राशि लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दी है। बता दें कि बेरोजगारी भत्ता कार्यक्रम में प्रदेश भर से युवा जुटे थे। इसी मौके पर भूपेश बघेल ने अभार जताते हुए कहा कि उन्हें भत्ता बांटने में खुशी हो रही है। लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी तब होगी जब हर हाथ में रोजगार दे पाउं।
मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में पहुंचे लाभार्थी युवक-युवतियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह योजना के तहत उनकी मदद की है। यह उनके लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। हर महीने मिलने वाली 2500 रुपये की बेरोजगारी भत्ता राशि उनके लिए पढ़ाई, कोचिंग और किताबें खरीदने के काम आती है। इन हितग्राहियों का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा था. लेकिन बेरोजगारी भत्ता मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
राजनादगांव के कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि, जिले में अभी तक चार हजार पांच सौ युवक युवतियों को बेरोजगारी भत्ता की राशि उनके खातों में अंतरण की जा चुकी है। इनके से 109 हितग्राहियों को कौशल विकास केंद्रों में प्रशिक्षण देना भी आरंभ किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अगले महीनो में हितग्राहियों की तादाद और बढ़ेगी। योजना के तहत 1701 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू किया गया है।