India News (इंडिया न्यूज़),Narayan Chandel: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आज बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता ली की है। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने चलबो गौठान खोलबो पोल के तहत गौठानो की बदहाली, प्रदेश में सरकार में संरक्षण में शराब के अवैध कारोबार को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी गौठान में एक भी गाय सुरक्षित नहीं है। शेड कि पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। पशुओं के लिए पानी और पशु चिकित्सक की भी व्यवस्था नहीं है। राज्य कर ने गौठान के लिए एक रूपये नहीं दिए है। सरपंचो पर दबाव डाल कर मनरेगा और 15 वे वित्त की राशि जिसे दूसरे कार्यक नहीं कराये हो सकते उसका उपयोग को गौठान मे कराने का आरोप लगाया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा की बिहार के चारा घोटाला से बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर और मूत्र घोटाला सामने आने वाला है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा रतन ज्योत के मुद्दे पर बीजेपी के 15 साल को कोसने के मामले में कहा रतन ज्योत का मामला पुराना है। अभी सरकार में कांग्रेस है। आरोप लगाने का अधिकार विपक्ष को है और अगर सरकार के पास रतन ज्योत मामले में गड़बड़ी कि कोई दस्तावेज है, तो साढ़े चारो साल तक क्या कर रही थी?
नारायण चंदेल ने शराब में 2000 करोड़ घोटाला के मामले ने जिनका नाम सामने आया है उनका नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। नार्को टेस्ट से इस बात का खुलासा होने का दावा किया कि शराब घोटाला का राशि कांग्रेस के किस नेता और किस चुनाव में खपाया गया है। नारायण चंदेल ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार के खिलाफ बीजेपी लगातार सडक से सदन तक आवाज़ उठाकर कांग्रेस के चेहरे को बेनक़ाब करेंगी।
Also Read: गेस पाइपलाइन के विरोध में उतरे किसान, आंदोलन की भी दी चेतावनी