India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तेलंगाना पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से पांच नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। नक्सलियों के पास से पुलिस को एक ट्रैक्टर कार्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये नक्सली अपने नेता के आदेश के बाद एक गाड़ी में बारूदी सुरंग, आइईडी और रॉकेट लॉन्चर बनाने के लिए विस्फोटक सामग्री ले जा रहे थें। कहा यह भी जा रहा है कि ये नक्सली इतना सारा विस्फोटक पदार्थों से पुलिस कैंपों पर हमला करने की तैयारी कर रहें थें।
तेलंगाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को CRPF 141वीं बटालियन की टीम दुम्मुगुडेम मंडल में अभियान पर निकली थी। इस बीच 10 नक्सली एक चार पहिया वाहन से ट्रैक्टर में विस्फोटक सामग्री रखते हुए पकड़े गए। जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो लाए गए विस्फोटक के सामन को लेकर कोई बिल या कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिसके बाद पुलिस को इनपर संदेह हुआ और पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरु कर दी। जिसमें पता चला कि ये नक्सली अपने गुट के प्रमुख के आदेश पर यह विस्फोटक सामान ले जा रहें थें। उनका प्लान था कि वो इससे पुलिस पर हमले कि लिए सामन बनाएंगे। तेलांगना पुलिस अब उन कंपनियों की जांच में लगी है। जहां से इतने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ लाए गए थें। तेलांगना पुलिस द्वारा सामान देने वाले पुलिस और लाइसेंस प्राप्त कंपनियों पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है।
पकड़े गए 10 नक्सलियों में पांच को प्रतिबंधित भाकपा-माओवादी पार्टी के कोरियर होने का पता चला है। इनके अलावा शेष 5 प्रतिबंधित माओवादी पार्टी के सदस्य बताए जा रहें हैं। गिरफ्तार हुए नक्सली सममैया, दुगोंडी मंडल, अरेपल्ली श्रीकांत, लक्कीनिपल्ली, दानैया, दुगोंडी मंडल, रमेश कुम उर्फ इलैया, चेन्नारावपेट डल का नाम शामिल है।
Also Read: नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर हुई कार्रवाई, कोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना