India News (इंडिया न्यूज़), ED action in liquor scam, रायपुर: छत्तसीगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिसके चलते ईडी ने कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ बड़े व्यापारियों और अधिकारीयों पर भी लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में इसके बाद अब ईडी ने प्रेस नोट जारी कर एक और बड़ा खुलासा किया है।
शराब घोटाले की चल रही जांच में अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह, अनिल टुटेजा, विकास अग्रवाल और अनवर ढेबर के खिलाफ 121.87 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की गई है। बता दें कि अनिल टुटेजा से संबंधित 14 संपत्तियां शामिल हैं। इनकी कीमत 8 करोड़ से ज्यादा की है। अनवर ढेबर की 69 संपत्तियां हैं। ईडी वे 58 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की थी। वहीं अब 180 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
बता दें कि अब तक ईडी ने शराब घोटाले मामले में IAS अनिल टुटेजा को छोड़ कर अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और विकास अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: 3 महीने की ट्रेनिंग के बाद बन गए डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग को खबर नहीं