India News (इंडिया न्यूज़),Cm at Korba, भोपाल:राज्य भर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम चिर्रा में कार्यक्रम के बाद किसान सुभाष चंद राठिया के घर भोजन के लिए पहुंचे।
मुख्यमंत्री का स्वागत सुभाष के घरवालों ने पारंपरिक तरीके से किया। घर के मुख्य द्वार पर सीएम को तिलक-आरती कर, धान की बाली से बने माला भी पहनाई गई। इसके अलावा सीएम को शाल और नारियल देकर उनका स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री के आदर सत्कार में कोई कमी न रखते हुए राठिया परिवार ने सीएम को खाने में बैंगन-मूली की खट्टी सब्जी, तरोई, आलू परवल, कांदा भाजी, कोलार भाजी, चौलाई भाजी, दाल , आम की चटनी, पापड़, सलाद एवं आम का अचार परोसा।
मुख्यमंत्री ने भी परिवार वालों का सम्मान करते हुए उनकी द्वारा दिए गए भोजन को स्वीकार करते हुए सादगी के साथ भोजन ग्रहण किया। किसान के घर वाले भी सीएम को अपने घर खाना खिलाकर काफी खुश हुए।
मुख्यमंत्री बघेल ने किसान परिवार को स्वादिष्ट भोजन परोसने के लिए आभार माना और धन्यवाद भी दिया। किसान परिवार के बच्चों को सीएम ने शुभकामनाएं दी और किसान की बड़ी बेटी को उसके उच्च शिक्षा के लिए लैपटाप प्रदान किया।
भोजन करते समय मुख्यमंत्री और किसान सुभाष के बीच बातचीत भी हुई। सुभाष ने सीएम को बताया कि उनके पास पांच एकड़ की खेत है जहां वो खरीफ और रबी फसल लगाते हैं।
सुभाष ने बताया की राज्यदा सरकार द्वारा विभिन्न जनहितकारी योजनाओं जैसे कर्ज मांफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राशन वितरण, बिजली बिल हाफ योजना आदि का लाभ मिल रहा है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: प्रदेश में जुल्म ढाह रही गर्मी, बिलासपुर में न्यूनतम तापमान बढ़ा