Skin Care Tips For Summer: गर्मियों के मौसम में चेहरा काफी डल हो जाता है। चेहरे पे काले धब्बे पड़ जाते है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि गर्मी के मौसम में चेहरे पर कभी उमस और कभी बारिश का सामना करना पड़ता है। इसलिेएल आदल हम आपको स्किन का खास ख्याल रखने के लिए कुछ अनोखे टिप्स बताएंगे। जिसे अपनाकर आप अपनी स्किन का ध्यान रख सकते है और मौसम बदलने की कारण चेहरे पर होने वाली परेशानियों से छुटकारा पा सकते है।
– फेस स्टीमिंग (face steaming)
आपको सुबह फेस स्टीमिंग करनी चाहिए। ऐसा करने से न केवल रोमछिद्र खुल सकते हैं बल्कि त्वचा deep clean भी हो जाती है। इसके लिए आपको हल्का गर्म पानी लेना है। चाहें तो इसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियां और रोजमैरी की पत्तियों डाल सकते हैं। इसके बाद इसमें साफ कपड़ा भिंगोकर अच्छे से निचोड़ लें और उससे फेस को हल्के हल्के हाथों से साफ कर लें। यह टिप आपको खुब फायदा देगी।
– फेस मसाज (face massage)
चेहरे को स्टीम करने के बाद बाद 5 मिनट तक त्वचा की अच्छी से मसाज करें। इससे ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और त्वचा की गंदगी भी बाहर आ जाती है। आप चाहें तो मसाज के लिए नारियल का तेल या तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
– फेस एक्सफोलिएशन (face exfoliation)
मसाज के बाद फेस एक्सफोलिएशन करना होता है। इसके लिए चेहरे को हल्के हल्के हाथों से साफ कर लें। इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे। एक्सफोलिएशन से पहले चेहरे को माइल्ड साबुन या फेस वॉश की मदद से दो लेना चाहिए। इसके बाद स्क्रबिंग करें
– फेस मॉइश्चरराइजिंग (face moisturizing)
चौथे नंबर पर फेस मॉइश्चरराइजिंग की बारी है. मॉइश्चरराइजर के इस्तेमाल से न केवल त्वचा को मुलायम बनाया जा सकता है, बल्कि त्वचा कि खोई नमी भी लौट आती है. इसके लिए हल्के-हल्के हाथों से किसी भी मॉइश्चराइजर का प्रयोग केवल 2 मिनट के लिए करें।
ये भी पढ़ें: Sendha Namak Side Effects: अधिक सेंधा नमक का नहीं करना चाहिए सेवन, जानें वजह