India News (इंडिया न्यूज़), ED action in liquor scam,रायपुर: शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर 2 हजार करोड़ रुपए की आबकारी मामले में गिरफ्तार आरोपियों की प्रॉपर्टी अटैच करनी शुरू कर दी है। 2 हजार करोड़ में से अकेले 21 करोड़ रुपए के सिर्फ प्लॉट अटैच किए गए हैं। ये अधिकांश प्लॉट वीआईपी रोड के आसपास और नवा रायपुर में है। इसके अलावा एक प्रॉपर्टी को मुंबई में भी अटैच किया गया है।
इसके अलावा ईडी ने छापे में एक करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट पेपर्स, 28 करोड़ रुपए के जेवर और 27 करोड़ रुपए के फिक्स डिपाजिट भी जब्त किए हैं। ईडी के दावों के मुताबिक ये जेवर एक ही डिस्टिलर के यहां से जब्त किए गए हैं। शराब घोटाले के मामले में एक आरोपी के घर से 20 लाख रुपए का कैश मिला है।
ईडी ने बताया की शराब मामले में गिरफ्तार सभी लोगों को मिलाकर उनकी जमीन लगभग 53 एकड़ है। ईडी ने कहा कि सभी एफडी उसी समय के हैं, जिस दरमियान शराब में गड़बड़ी की गई। ईडी ने कार्रवाई की ये जानकारी कल एक प्रेस नोट जारी कर दिया। जिसमें बताया गया कि रायपुर, भिलाई, मुंबई के अलावा अलग-अलग जगह ईडी की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: 3 महीने की ट्रेनिंग के बाद बन गए डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग को खबर नहीं