India News (इंडिया न्यूज़), BJP CM Face In CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोर पकड़ लिया है कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो आखिर मुख्यमंत्री कौन बनेगा? राज्य में अगर मतदाताओं का समीकरण देखें तो राज्य में कुल 90 सीटों में से 39 सीटें आरक्षित है। जिसमें से 29 सीटें एसटी वर्ग और 10 सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में एससी और एसटी और ओबीसी वर्ग की जनसंख्या सामान्य वर्ग से काफी ज्यादा है। लेकिन अब तक प्रदेश में भाजपा के सारे बड़े चेहरे सामान्य वर्ग से आते हैं। ऐसे में यह पता लगा पाना बेहद मुश्किल हो रहा है कि, आखिर भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का दावेदार कौन होगा। हालांकि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं का कहना है कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा।
अगर हम फिर भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की बात करें तो सामान्य वर्ग से चार चेहरे और ओबीसी वर्ग से भी चार चेहरे निकल कर सामने आ रहे हैं। अगर हम सामान्य वर्ग की बात करें तो सबसे पहला चेहरा डॉ रमन सिंह का आता है। डॉक्टर रमन सिंह ने 15 सालों तक प्रदेश का कमान संभाला है। वहीं दूसरे चेहरे के रुप में बृजमोहन अग्रवाल का नाम सामने आ रहा है। अगर हम तीसरी चेहरे की बात करें तो राजनांदगांव के संतोष पांडे का भी देखा जा रहा है।
युवा होने के नाते भाजपा को इनपर भरोसा है। साल 2019 के चुनाव में इन्होंने दूसरे भाजपा सांसदों से सर्वाधिक मतों में जीत भी हासिल की थ। इनके साथ साथ चौथे चेहरे में भाजपा नेता सरोज पांडे भी नजर आ रहे हैं। सरोज पांडे पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव है और राज्यसभा सदस्य भी हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि इन्हें क्षेत्र का और राजनीति का काफी समझ है।
अगर हम ओबीसी की तरफ से आने वाले चेहरों की बात करें तो भाजपा नेताओं में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे बिलासपुर सांसद अरुण साव का नाम आता है। वे संसद में काफी एक्टिव दिखाएं देते हैं। इनके साथ साथ इस रेस में पूर्व नौकरशाह ओपी चौधरी का भी नाम शामिल है। इनके अलावा कौशिक का भी नाम सीएम के दावेदारों में बताया जा रहा है। इनके अलावा ओबीसी चेहरों में दुर्ग सांसद विजय बघेल का भी नाम लिया जा रहा है जोकि कुर्मी जाति से आते हैं।
Also Read: पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा ‘कांग्रेस आरक्षण विरोधी