India News (इंडिया न्यूज़) Karnataka Election 2023: आज कर्नाटक विधानसभा का मतदान जारी है। 13 मई को इस चुनाव के नतीजे आने वाले हैँ। हर राज्य के अलग-अलग नेताओं ने इस चुनाव को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दी है। बीजेपी के लोगों का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भारी बहुमत से जीतने वाली है। वहीं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि कर्नाटक में मोदी मैजिक काम नहीं आने वाला है। कांग्रेस पार्टी को 130-135 सीटें मिलने वाली है। बता दें कि कर्नाटक चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 52.03% मतदान हो चुका है। इस चुनाव की तैयारी में पक्ष और विपक्ष के बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेताओं ने भी अपनी पूरी जान डाली है। सभी नेताओं ने प्रदेश का दौरा किया है। अब रिजल्ट आने पर ही पता चलेगा की किस पार्टी के नेताओं की मेहनत सफल हुई है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरे में लिया है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव पर पूरे देश की नजर है। एक तरफ जहां खूब पैसे बांटे जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों का प्यार है। मुझे विश्वास है कि 13 मई को भाजपा को सबक मिलेगा।
कर्नाटक चुनाव पर पूरे देश की नजर है। एक तरफ जहां खूब पैसे बांटे जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों का प्यार है। मुझे विश्वास है कि 13 मई को भाजपा को सबक मिलेगा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर pic.twitter.com/q2pqBsf6mL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
Also Read:- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सीएम फेस पर टीएस सिंह देव का बयान