India News (इंडिया न्यूज़),CG Board Result 2023, रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा का परिणाम आज बुधवार 10 मई को घोषित किया गया है।
आप 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते है।
31 मार्च को पूरे हुए इस बोर्ड परीक्षा में राज्य के करीब 6.5 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे राज्य में कुल 2,418 परीक्षा केंद्र बनाए गएं थें।
आपको बता दें कि दसवीं के बोर्ड परीक्षा में 3, 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी थी और बारहवीं में 3,27935 छात्रों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड की परीक्षा के बीच में ही बच्चों की कॉपियों की जांच शुरू हो गई थी। जिस-जिस विषय की परीक्षा जैसे-जैसे खत्म हो रही थी वैसे-वैसे कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी बोर्ड की ओर से 14 मई को दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट जारी किए गए थें।
ये भी पढ़े: ED agent of BJP: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को बताया भाजपा का एजेंट