India News (इंडिया न्यूज़), Road Accident, बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। घटना के बाद इलाके में चिख पुकार का माहौल था। बताया जा रहा है कि बालोद जिले के जगतरा के पास एक सड़क हादसा हुआ है।
जानकारी मिली है कि बालोद जिले के जगतारा के पास शादी समारोह में जा रही। बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और एक बच्ची गंभीर स्थिति में है। बताया जा रहा है कि मृतको में पांच महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘अभी सूचना मिली है कि बालोद जिले के जगतारा के पास शादी समारोह में जा रहे बोलेरो ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर है। ‘ ईश्वर हादसे में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को साहस प्रदान करें।घायल बालिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
अभी अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्ची की स्थिति गंभीर है।
ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 3, 2023
ये भी पढ़ें: International thieves gang: अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार