India News (इंडिया न्यूज़),Dharamlal Kaushik: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद आज बिलासपुर के भाजपा कार्यालय में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरक्षण के मामले पर पत्रकार वार्ता कर सरकार द्वारा शासकीय पदों पर रुकी हुई राज्य सरकार को घेरा है। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण को लेकर आदेश जारी किया गया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में रुकी हुई है। भर्तियों को राज्य सरकार द्वारा जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से लेकर पुलिस और अन्य विभागों में बड़ी संख्या में पद रिक्त है। ऐसे में सरकार को प्रदेश के बेरोजगारों को लेकर जल्द से जल्द निर्णय लेना होगा। इसके साथ ही अवैध रेत खनन के मुद्दे पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार को घेरा हालांकि अवैध उत्खनन को लेकर कोई डेटा पूर्व नेता प्रतिपक्ष के पास नहीं था। पत्रकार वार्ता के दौरान आदिवासी नेता नंद कुमार साहू के कांग्रेस में प्रवेश करने को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जिस मनोकामना के साथ साय कांग्रेस गए हैं , वह पूरा हो और उनकी हालत करुणा शुक्ला की तरह ना हो जाए।
यह भी पढ़े- देश में मचा हलचल शरद पवार ने लिया रिटायरमेंट का फैसला, प्रदेश मुख्यमंत्री ने दिया बयान
कांग्रेस नेता और CSP के बीच झूमाझटकी, गुटका खाने पर CSP ने मारा लात