India News (इंडिया न्यूज़), Dantewada IED, भोपाल: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अरनपुर मार्ग पर इस साल हुए सबसे बड़े नक्सली हमले में 10 DRG जवानों की शहादत हो गई। वहीं इस हमले में एक ड्राइवर भी मारा गया। गुरुवार सुबह जवानों के पार्थिव शरीर को दंतेवाड़ा शहर के कारली पुलिस लाइन लाया गया।
यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और छत्तीसगढ़ डीजी अशोक जुनेजा समेत तमाम पुलिस के बड़े अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री 10:30 दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्होंने जवानों के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि
इस घटना पर दंतेवाड़ा देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और औऱ सभी बड़े नेताओं ने दु:ख जताया है। सभी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। इस घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कर्नाटक दौरा को भी रद्द कर दिया है।
दरअसल, बुधवार दोपहर दंतेवाड़ा जिले के समेली अरनपुर मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों से भरे टैम्पो ट्रैक्स वाहन को उड़ा दिया था। इस वाहन में DRG के 10 जवान सवार थे। ब्लास्ट के कारण सभी जवान मौके पर ही शहीद हो गए। साथ ही वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 452 कोरोना…