रायपुर के बोरियाखुर्द में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संपर्क साधने की कोशिश की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष को घेरे में भी लिया है। साथ ही 167 करोड़ रूपए के विकास कार्य की सौगात दी है। इन विकास कार्यों में 126 करोड़ रुपए का भूमिपूजन और 36 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पिछले सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार में नकली दवाएं बेची जाती थी। जिसके कारण अंखफोड़वा कांड, नसबंदी कांड और गर्भाशय जैसा कांड हो जाता था।अब धन्वंतरी योजना के अंतर्गत 1700 रुपए की दवा 640 रुपए में मिल जाती है। ब्रांडेड दवाएं मिलती है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel द्वारा रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बोरियाखुर्द में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-#छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar
@RaipurDist pic.twitter.com/7ST8B1sSv8— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) April 25, 2023
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-राम मंदिर वो नहीं बनवा रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है