India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh poltices, रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन का केंद्र सरकार को पत्र लिखने का सिलसिला लगातार जारी है। अब डॉ रमन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने एमपी और महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ तक नई ट्रेन चलाने का आग्रह किया है।
उन्होंने रीवा से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग (छत्तीसगढ़) होकर नागपुर (महाराष्ट्र) अथवा दुर्ग तक नई ट्रेन संचालन करने का आग्रह किया है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह में केंद्र सरकार को दो पत्र लिखे थे। जिनमें से एक पत्र उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और दूसरा पत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा था। जिसमें उन्होंने महार/मेहरा/मेहर में हर जाति को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति की सूची में रखने का आग्रह किया था। वहीं दूसरा पत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखकर उन्होंने दिल्ली की हवाई सेवा का विस्तार करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ेंं: Chhattisgarh politics: थाने के सामने हाथ जोड़कर रोने लगे BJP के पूर्व मंत्री, जानें पूरा मामला