राम नाम यज्ञ के नाम पर चंदा उगाही करने का एक मामला सामने आया है। मामला शहर के चक्रधर नगर थाना अंतर्गत ग्राम बोईरडीह का है। अवैध रूप से चंदा उगाही का मामला जब ग्रामवासियों के संज्ञान में आया तो लगभग 30 से 40 ग्राम वासी थाने पहुंचे और इसकी लिखित शिकायत की गई।
दरअसल ग्राम बोईरडीह में राम नाम यज्ञ आयोजन के लिए ग्राम वासियों की आपसी सहमति से 51 नग निमंत्रण कार्ड छपवाया गया था। जिसमें से 8 नग निमंत्रण कार्ड चोरी कर अवैध वसूली करने का आरोप ग्राम वासियों ने गांव के ही दुर्गाचरण चौहान और हीराला सिदार पर लगाया है। इन दोनों द्वारा निमंत्रण कार्ड चुराए जाने की खबर ग्रामवासियों को तब लगी जब एक ही जगह पर ग्रामवासी चंदा लेने पहुंचे ।
तब ग्रामवासियों को जानकारी मिली कि उनके ही गांव के दुर्गाचरण चौहान और हीराला सिदार के द्वारा वहा से पहले ही चंदा ले लिया गया है। लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी, आयोजन समिति या ग्राम वासियों को नही दी है। वहीं जब ग्राम वासी को पता चला तो ग्राम वासियों को शरमिन्दा होना पड़ा। ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत चक्रधर नगर थाने में की है।
मामले सामने आते ही पुलिस द्वार जांच कर वैधानिक कार्यवाई करने की बात कही गयी है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।