बिरनपुर साम्प्रदायिक हिंसा मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वो बिरनपुर जाएंगे। अभी सबसे पहली हमारी जिम्मेदारी है कि हम वहां शांति व्यवस्था कायम करें। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि भाजपाइयों ने इस मामले में आग को भड़काने का काम किया है।लेकिन जो कोई भी हिंसा फैलाने का काम किया है उसे छोड़ा नही जाएगा। चाहे वो कोई भी क्यू ना हो। किसी भी संगठन से क्यू न हो। सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने आरक्षण विधेयक को लेकर कहा कि हम लगातार इसकी मांग कर रहे है। विधानसभा से इसे पारित कर दिया गया है। लेकिन केंद्र सरकार भर्तियों पर रोक लगा रखी है। राज्य सरकार भर्ती करना चाहती है लेकिन केंद्र सरकार नौकरी नहीं दे रही है। अगर हम भर्ती करना भी चाहते है तो आरक्षण बिल रोक दिया जाता है। जिसके कारण यहां के नागरिकों का काफी नुकसान हो रहा है। इसके लिए मैं एक बार फिर से राज्यपाल से बात करुंगा।
बता दें कि नारायण चंदेल ने विशेष समुदाय की संख्या को लेकर बयान दिया था। जिसके जवाब में मु्ख्यमंत्री ने कहा कि इनके शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बनाए गए है। लेकिन कभी ये जवाब क्यू नहीं देते है। साथ ही साथ सबसे ज्यादा धर्मांतरण इन्हीं के शासनकाल के दौरान हुआ है।