Bhupesh Baghel On Jagadish Shettar: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में दल बदल की राजनीतिक उठा-पटक शुरू हो गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 15 अप्रैल को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और आज उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदीश शेट्टार के इस्तीफे पर खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
दरअसल रविवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी से जगदीश शेट्टार के इस्तीफे पर बयान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ”बीजेपी में धीरे-धीरे इसी प्रकार के माहौल बन रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री के मित्र ने पार्टी छोड़ दी। उन्होंने (प्रधानमंत्री) अपील भी की फिर भी वो नहीं माने। हिमाचल बीजेपी के हाथ से खिसक गई। अब कर्नाटक की बारी है, वहां 40 प्रतिशत कमीशन से लोग त्रस्त है। 10 तारीख का इंतजार कर रहे हैं, ताकि भ्रष्ट सरकार से निजात मिल सके।
इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जो खिलाफ में बोलते हैं उसे दबा दिया जाता है। कुचल दिया जाता है। अभी-अभी जिस प्रकार से सतपाल मलिक ने जो आरोप लगाया है. एक भी मीडिया में नहीं छापा गया है। उस आरोप का जवाब कौन देगा? ऐसी खबरें दबा दी जाती हैं और जो बोलने वाले हैं उनकी जुबान बंद कर दी जाती है।
ये भी पढ़ेंं: Honey Singh Live Concert: हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में जमकर थिरके लोग,अश्लील शब्दों का जमकर हुआ उपयोग! नशा करते दिखे नाबालिग