Heat Stroke Symptoms: ग्रमी का मौसम शुरू हो गया है। जिसके चलते ग्रमी का प्रकोप लोगों को देखने को मिल रहा है। आईएमडी यानी कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कहा गया है कि गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में भी लगातार पारा 38 से 40 डिग्री के बीच आ रहा है। राज्यों में लगातार गर्मी बढ़ रही है। ऐसे में हीट स्ट्रोक का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा हैं।
कई राज्यों से अब खबर आ रही है की डिहाइड्रेशन के मामलों में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जिस में कमजोरी, शरीर में दर्द, आंखों में जलन और पेशाब में जलन की शिकायत लेकर लोग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा डॉक्टर का कहना यह भी है कि कुछ मरीज ऐसे भी पाए गए, जो पेट और पैर में अकड़न, ताकत की कमी, नींद ना आने की परेशानी और मतली की शिकायत लेकर पहुंचे, ऐसे में हेल्थ एक्सपोर्ट ने ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि यह सारे सिम्टम्स हीट स्ट्रोक के भी बताए जा रहे हैं।
अप्रैल के महीने का यह मौसम कुछ इस तरह का है कि बीमारी का पता लगाना थोड़ा मुश्किल है। इस मौसम में डेंगू और मलेरिया की बीमारियां भी लगातार बढ़ने लगती हैं। ऐसे में हीट स्ट्रोक के लक्षण जानना जरूरी है…
थकावट, चक्कर आना, तेज सिर दर्द, मांसपेशियों का कमजोर होना, जरूरत से ज्यादा पसीना आना, त्वचा का पीला हो जाना, हाथ, पैरों और पेट की नस चढ़ना, सांस का तेज हो जाना, शरीर का तापमान बढ़ जाना, हर वक्त प्यास लगना।
ज्यादा गर्मी के कारण ही हीट स्ट्रोक होता है, जो एक गंभीर समस्या है और ऐसे में अगर आप भी हीट स्ट्रोक से बचना चाहते हैं। तो प्राथमिक उपचार किया जा सकता है। इसके साथ ही बता दें कि हीट स्ट्रोक की वजह से कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है या फिर दिमाग और दूसरे अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचता है। ऐसे में कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
डॉक्टर सलाह देते हैं कि सुबह के 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक तेज धूप में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योंकि इस दौरान सूरज की किरणें सीधा शरीर पर पड़ती है। जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है इसलिए एक्सपर्ट्स का मानना यह है कि सुबह या फिर देर शाम को ही घर से बाहर निकलना चाहिए।
गर्मियों के मौसम में हल्के कपड़े पहनना सही माना जाता है। जिसमें शरीर को आराम मिले और शरीर सांस ले सके कपड़े पहनना और हल्के रंग के कपड़े पहनने को सही माना जाता है। अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो कुछ समय बाद कपड़े बदलते रहे।
ये भी पढ़ेंं: Healthy Dinner: रात के खाने में इन चीजों को ना खाए, वरना झेलने पड़ सकती है यह परेशानी!