बता दें कि छत्तीसगढ़ में बनाये गए गीत पर लोग झूमते नजर आ रहें है। ये गीत नौजवान म्यूजिक डायरेक्टर तुषांत कुमार और मोनिका वर्मा द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म ले चलहू अपन दुवारी में रिलीज की गयी ‘पिरीत के डोरी’ नाम की छत्तीसगढ़ी गीत लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये गीत को अबतक सोशल मीडिया साइट्स पर लगभग डेढ़ मिलियन व्यूज आ चुका है। बता दें इससे पहले भी तुषांत और मोनिका द्वारा निर्मित “मोहनी” गीत लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था। इस गीत को ना केवल प्रदेश और देश के लोगों ने पसंद किया था। बल्कि विदेशों में भी इस गीत को बेहद पसंद किया गया था। इस गाने पर लगभग अबतक14 करोड़ व्यूज आ चुका है।
बता दें टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम से ‘पिरीत के डोरी’ गीत पर बने रील को शेयर किया है। इस वीडियो में भारती अपने बेटे गोला के साथ नजर आ रहीं है। रील में भारती गाने पर झूमती नजर आ रहीं हैं। वहीं उनका छोटा सा बेटा गोला भारती के गोद में खेलता दिख रहा है। भारती ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा की ये गाना बहुत ही प्यारा है।
https://www.instagram.com/reel/Cq8EHT_IBxy/?igshid=OGY3MTdmODg=
बता दें कि इस गाने की वीडियो को छत्तीसगढ़ के मुख्मंत्री के कार्यालय के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से भी शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि इस गीत में एक मां की लोरी जैसी मधुरता है। छत्तीसगढ़ के सुमधुर गीत-संगीत। साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कलाकारों को अपनी शुभकामनाएं भी दी है।
https://www.instagram.com/reel/Cq9eLMOoUyG/?igshid=OGY3MTdmODg=