Tech News: ऑनलाइन लोन ऐप्स के बढ़ते माया जाल को देखते हुए केंद्र सरकार के बाद अब गूगल भी कार्रवाई करने वाली है। इससे पहले केंद्र सरकार ने इससे जुड़े कुछ नियम और कानून बनाए थे जो देश में ऑनलाइन ऐप्स के मामले में बढ़ते क्राइम केस को देखते हुए बनाए गए थे। लेकिन अब गूगल ने भी इन ऐप्स को प्रतिबंध करने का मन बना लिया है।
ऑनलाइन ऐप्स को बैन करने के लिए गूगल नई फाइनेंशियल सर्विस पॉलिसी को लेकर आई है। गूगल की यह पॉलिसी 31 मई 2023 से पूरे देश में लागू हो जाएगी। ऐसे में अगर आपने भी इन ऐप्स का उपयोग कभी किया है तो वहां से अपना पर्सनल डेटा डिलीट कर दें या उसे अपने पास सुरक्षित कर लें क्योंकि लोन लेते वक्त निश्चित तौर पर आपने अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड दिया होगा जो उस लोन कंपनी के डेटा बेस में होगा।
ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप सुरक्षित उस डेटा का सेव कर लें या फिर जरूरत ना हो तो डिलीट कर लें क्योंकि ऐप के बैन होते ही आपका डेटा अपने आप ही डिलीट हो जाएगा जिसे आप बाद में रिकवर नहीं कर पाएंगे।
दरअसल देश में लंबे वक्त से ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स पर फर्जीवाड़े करने, ग्राहकों को डराने और धमकाने और यहां तक की ब्लैकमेल करने की वारदात भी सामने आई है। नौबत यहां तक पहुंच चुकी है की लोन लेने वाले ग्राहक अपनी बदनामी के डर से आत्महत्या भी कर लेते हैं। समय-समय पर सरकार की सख्ती के बाद गूगल ने भी त्वरीत कार्रवाई करते हुए लोन देने वाले ऐप्स को लिमिटेड कर दिया गया है।
गूगल द्वारा जारी किए गए फाइनेंशियल सर्विस पॉलिसी में ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स के लिए पर्सनल लोन पॉलिसी के लिए अपडेट भी जारी किया गया है जिसके बाद से लोन देने वाले ऐप्स पर बैन लगाया जाएगा। इस अपडेट के बाद लोन देने वाले ऐप्स ग्राहकों के एक्सटर्नल स्टोरेज से फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन और कॉल लॉग का एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़े: डायबिटीज के मरीजों को लिए खतरनाक हो सकताी है ये चीजें! वरना बढ़ सकता है ब्लड “शुगर लेवल”