रायपुर: नगर निगम अभी अपने एक्शन मोड में नजर आ रही है। आज नगर निगम आयुक्त ने आदेश निकाला है कि शहर में अनावश्यक रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके कारण आस-पास में रहने वाले निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रायपुर नगर निगम आयुक्त ने बताया है कि अनावश्यक रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किया जा रहा था जिससे वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे ही एक परेशान वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कार्यलय में शिकायत की गई थी। जिसके बाद इस पर कार्रवाई करते हुए ये फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी उद्यानों में किसी भी तरीके का ध्वनी विस्तारक यंत्र चाहे वो छोटा से छोटा क्यूं ना हो इसके उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाता है।
आयुक्त द्वारा निकाले गये आदेश में कहा गया कि अगर कोई अनाधिकृत रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग उद्यान के अंदर करता है तो उस पर नियमानुसार प्रतिबंधात्मक / जब्ती की कार्रवाई की जा सकती है।उद्यानों में इसके उपयोग से पहले पूर्वानुमति लिया जाना आवश्यक है।