बता दें कि जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में बिजली की तार चोरी करने वाले को 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलि को सूचना मिली थी की याकूब खान चोरी के तारों को कबाड़ी के दुकान में बेचने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ चोरों को पकड़ लिया।
पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से 12 क्विंटल बिजली के तार जिसकी कीमत 1लाख 62 हजार रू को बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध पामगढ़ में धारा 41 (1-4)जाफौ/ 379,411,34 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर में जेल दाखिल किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया की आरोपी याकूब खान उम्र 28 वर्ष निवासी चंडीपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है। जिसमे उसने बताया की सरस वर्मा, राजेश रात्रे, रमेश रात्रे के साथ मिलकर थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कटौद, थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम बोकरेल, थाना जांजगीर क्षेत्र के नहरिया बाबा मंदिर के पास शासकीय खब्भो में लगे बिजली तार को मिलकर घूम-घूमकर जनवरी और फरवरी 2023 में चोरी किया था। आरोपी आयूब खान के कब्जे से पिकअप वाहन सहित उसमे भरे करीबन 12 क्विंटल 33 के. वी.बिजली के एल्युमिनियम तार कीमती करीबन 1लाख 62 हजार रू को बरामद किया गया है।