Congress Rally In Bilaspur: जब से कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की लोकसकभा सदस्यता रद्दा हुई है। तब से पूरे देश में कांग्रेसस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में अपना विरोध जताने और राहुल गांधी के समर्थन में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी मशाल रैली निकाली गई थी।
इस दौरान वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक छोटा सा हादसा हो गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रदर्शन के दौरान स्टेज गिर जाता है और उसपर खड़े सभी लोग निचे गिर जाते हैं।
दरअसल लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली गांधी चौक से देवकीनंदन चौक तक निकाली गई। देवकीनंदन चौक पर यह मंच बनाया गया था। रैली समाप्त होने के बाद कुछ नेताओं ने भाषण देना शुरू किया। लेकिन इस दौरान स्टेज पर इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि मंच इसका वजन न उठा नहीं पाया और तुरंत टूट गया।
#WATCH | Chhattisgarh: Stage breaks down during torch rally organized by Congress to protest against termination of Rahul Gandhi's membership of Lok Sabha in Bilaspur. (02.04.23) pic.twitter.com/PjnXREl5JN
— ANI (@ANI) April 3, 2023
जब स्टेज टूटा, उस दौरान कांग्रेस के कई नेता उसपर खड़े थे और वे सभी जमीन पर गिर पड़े। गरीमत यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोंटे नहीं आई। इसमें कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं को कुछ हल्की-फुल्की चोटें आईं है। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने मशाल यात्रा निकाली थी। इस दौरान एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया था। दरअसल, रैली के दौरान पार्टी के पांच कार्यकर्ता आग की चपेट में आने से झुलस गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।