Socio-Econoic Survey: छत्तीसगढ़ राज्य में प्रदेशव्यापी सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य आज से शुरू हो गया है। सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री निवास के सामने से सर्वेक्षण दलों को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रवाना कर दिया है। साथ ही छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर राज्य शासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
इस कार्य के लिए सरकार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नोडल विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय की ओर से सर्वेक्षण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश भी कलेक्टरों को जारी कर दिये गए हैं।
प्रदेश मे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन करना है। साथ ही प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नयी योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाएगा।