Bhilai Murder Case: छत्तीसगढ़ के भिलाई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जिसके चलते ग्राम अरसनारा में हुए हत्याकांड की गुत्थी को नंदिनी पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपित मृतक का छोटा भाई है। मृतक आदतन शराबी था। शराब के नशे में प्रतिदिन माता-पिता औप पूरे परिवार को प्रताड़ित करता था।
मृतक की प्रताड़ना से तंग आकर छोटे भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। छोटे भाई ने कटर से गला रेतकर हत्या कर दी। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दि कि ग्राम अरसनारा में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त की गई। जिसके बाद हत्यारे को भी पकड़ लिया गया है। मृतक राजेंद्र कुमार जंघेल की हत्या उसी के छोटे भाई अमरनाथ जंघेल ने की थी। आरोपि ने पूछताछ में बताया कि भाई राजेंद्र जंघेल आदतन शराबी था। नशे में दिन-रात डूबे रहता था। नशे की हालत में माता और पिता को परेशान करता रहता था। जिससे तंग आकर 24 मार्च को भाई राजेंद्र जंघेल को अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर जामुल स्थित देशी शराब दुकान लेकर गया था। जहां पर मसाला देशी शराब की तीन पव्वा खरीदा। फिर साथ लेकर बोड़ेगांव अरसनारा के पास पहुंच गए।
जिसके बाद शाम के पांच बजे तक दोनों ने साथ मिलकर शराब पी। आरोपी ने अपने बड़े भाई को दो पव्वा शराब पिलाई। नशे में बेसुध हो जाने पर साथ में ले गए कटर से गले को काट दिया। उसके बाद पास के ही गांव में जाकर दो प्लास्टिक की बोरी खरीद कर लाया। फिर मृतक के शरीर में पहने हुए कपड़ों को कटर से काटकर अलग कर बोरी में सिर और पैर की तरफ से अलग-अलग दो बोरियों में भरकर कुछ दूरी पर मेड़ और नाली के बीच में डालकर जल्दबाजी में काटे गए कपड़ों को वहीं पर छोड़ कर वापस भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े : Bhagwan Ram Controversy: ED रेड पर बीजेपी- कांग्रेस के बीच शुरू…