सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हिंदू और मुसलमान समुदाय के बीच बैनर लगाने को लेकर बवाल हो गया है। दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से करीब 3 से 4 लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद मंगलवार को हिंदू संगठन के लोगों ने सुकमा बंद का आह्वान किया था। जिसका व्यापक असर भी देखने को मिला। मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, दिनभर तनावपूर्ण माहौल के बाद शाम को मामला शांत हो गया।
बैनर में लिखा हुआ था रामनगर
दरअसल, सोमवार की रात हिंदू संगठन के कुछ युवा रामनवमीं की तैयारी कर रहे थे। वे नेशनल हाईवे में बसे वार्ड क्रमांक 2 के पास कुछ बैनर लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि बैनर में रामनगर लिखा हुआ था। जिस इलाके में साज-सज्जा की जा रही थी वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। इसलिए समुदाय के लोगों ने इसके लिए आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता गया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर सुकमा सिटी कोतवाली के जवान पहुंचे। जिन्होंने दोनों पक्षों को समझाइश दी।
दिनभर शहर की सड़कों पर छाई रही वीरानी
फिर भी मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने कुछ युवकों पर लाठियां चलानी शुरू कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। शहर में किसी भी तरह से धार्मिक बवाल न हो इसलिए पुलिस ने भीड़ को मौके से खदेड़ दिया। दूसरे दिन यानी मंगलवार की सुबह हिंदू संगठन के लोगों ने बैठक की और सुकमा बंद का आह्वान किया। जिसके बाद दिनभर शहर की सड़कों पर वीरानी छाई रही। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए चारों तरफ जवान तैनात रहे। हालंकि, शाम होते ही मामल शांत हुआ। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।