ArcelorMittal Company: आर्सेलर मित्तल निप्पॉन कंपनी के खिलाफ गांव वालों का गुस्सा फूट रहा है। मामला कुदेली पंचायत में आयरन ओर के डस्ट डंप करने का है। जिसके चलते अब सीपीआई ने सख्त कदम उठाते हुए कंपनी और प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला है। जिस कड़ी में सैकडों की संख्या में सोमवार को नगर कतियाररास चौक से कलक्ट्रैट तक रैली निकाली और कंपनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
आर्सेलर मित्तल अपनी लाल मिट्टी को गांव कुंदेली में डंप कर रहे हैं। जिसके चलते गांव वालों के नुकसान हो रहा है। खेतों को बार्बाद हो रहे हैं। ग्राम सभा से फिलहाल कंपनी के काम को बंद करवा दिया गया है। ये पदार्थ गांव वालों के लिए ये जहर है। लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। कलक्ट्रेट तक रैली ले जाकर कंपनी के खलाफ ज्ञापन सौंपेगें। इस मिट्टी का डंप करने का काम पूरी तरह से बंद किया जाए। गांव वालों का कहना है कि यह लाल जहर ही है। फसल बर्बाद, बच्चे बीमार, सडक़ से निकलना दूभर और भोजन भी लाल जहर से विषाक्त हो रहा है।
आयरन हिल किरन्दुल का यह विरोध अब दूसरे गांव पहुंच गया है। जिसके चलते कंपनी के खिलाफ लोग विरोध में उतर रहे है। कुंदेली पंचायत के ग्रामीणों ने शनिवार को एकत्र होकर फिर से एक ग्राम सभा का आयोजन किया।
ये भी पढ़े : Chhattisgarh News: विधायक ने स्कूल के बच्चों से लगवाए ‘कांग्रेस पार्टी के नारे