छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं ठीक उसी प्रकार अलग अलग संगठनों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर रोजाना प्रदर्शन किया जा रहा है। वैसा ही एक मामला कवर्धा में बिहान केन्डर्स के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
वहीं बिहान केन्डर्स के कार्यकर्ताओं के द्वारा नियमितीकरण की मांग व RBK के वेतन को 2200 रुपये से 8000 रुपये प्रतिमाह किया जाए व सक्रिय महिला का वेतन 1500 से 5000 रुपये किया जाए जिसे लेकर बिहान केन्डर्स के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है और जल्द से जल्द मांगो को पूरी करने की अपील की गई है। वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।