बता दें कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ये तस्कर तरबूज के बीच में छिपाकर गांजे की तस्करी कर रहे थें। सरायपाली पुलिस को अपने मुखबिर से पता चला था कि तस्कर तरबूजों के बीच गांजा लेकर लाल रंग की माजदा में ओडिशा की तरफ से आने वाले हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गयी। आखिरकार आज सरायपाली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 10 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है। अभी कुछ दिनों पहले ही राजनांदगांव पुलिस ने गोभी में छिपाकर शराब की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि तस्करों ने बहुत ही होशियारी से तरबूज से भरे ट्रक में गांजा को छिपाकर रखा था। इस ट्रक को ओडिशा से लेकर आ रहे थे। जिसे मध्यप्रदेश तक पहुंचाना था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ में सरायपाली थाना क्षेत्र ट्रक को पकड़ लिया गया। ट्रक ड्राइवर के साथ एक और युवक को पकड़ा गया है। पुलिस ने बतया कि तस्कर अपनी बातों से पुलिस को उलझाने की कोशिश कर रहें थें।
पकड़े गए ट्रक में 1,050 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है। इस ट्रक को छत्तीसगढ़ के महासमुंद के रास्ते मध्य प्रदेश के पन्ना जिले तक पहुंचाना था।