बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर नक्सली काफी बौखलाए नजर आ रहे हैं। अमित शाह के बस्तर दौरे के से कुछ ही दिन पहले नक्सलियों ने काफी उत्पात मचाया है. पिछले 10 दिनों में नक्सलियों ने करीब 17 गाड़ियों को आग के हवाले किया है। कहीं ना कहीं इससे ये अंदेशा लगाया जा सकता है कि नक्सली केंद्रीय गृह मंत्री के बस्तर दौरे से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है।
खबर यह भी आई थी कि नक्सली बड़ी मात्रा में कोंटा एरिया के आसपास नेशनल हाईवे 30 से लगे एराबोर थाना के पास कोट्टालेंड्रा कुछ जगहों पर उत्पात मचाने की तैयारी में थे, मगर फोर्स ने उन्हें पछाड़ भगाया। जिसके बाद फोर्स की मोमेंट काफी बढ़ा दी गई इस बीच फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर पांच नक्सलियों को धर दबोचा और पुलिस द्वारा यह दावा भी किया गया था की पांच नक्सलियों को गोली भी लगी है।
माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने एक प्रेस नोट जारी किया है। माओवादी लीडर ने कहा कि, अमित शाह बस्तर में ड्रोन और हेलीकाप्टर से बमबारी करने की रणनीति बनाने आ रहे हैं। प्रेस नोट में माओवादियों ने अमित शाह को मार भगाने की बात लिखी है। साथ ही समता ने अमित शाह को जनता के सामने कटघरे में खड़े करने की बात कही है। गांव-गांव में पुरजोर विरोध करने कहा है। समता ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में हथियारबंद माओवादियों के साथ सैकड़ों ग्रामीण अमित शाह के प्रवास को लेकर विरोध करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर चारों तरफ फोर्स को भी अलर्ट कर दिया गया है।