कांकेर: कांकेर जिले के चारामा में एक युवती ने आलू प्याज के एक व्यापारी नवयुवक को फेसबुक के माध्यम से प्रेम जाल में फंसा कर शादी का प्रलोभन देते हुए करीब 24 लाख रुपये की ठगी करने वाली आरोपी युवती को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फेसबुक से हुई थी दोस्ती
दरअसल आलू प्याज के थोक व्यापारी रितिक देवांगन को धमतरी की युवती लेखा देवांगन से फेसबुक के माध्यम से पहले तो दोस्ती हुई और बाद में यह प्यार में बदल गई दरअसल यह प्यार नहीं ठगी थी, जिसे युवक समझ नही पाया और जब युवक को समझ आया तबतक युवती अपने पूर्व प्रेमी से शादी कर चुकी थी।
युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत 16 मार्च को चारामा पुलिस से की
परेशान पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत 16 मार्च को चारामा पुलिस से की जिसके बाद पुलिस तत्परता दिखाते हुए उक्त युवती की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी युवती को बिलासपुर के नेहरू नगर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगद 9 लाख 50 हजार रुपए सहित सोने के आभूषण बरामद कर आरोपी युवती के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर युवती को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है ।