Maa Danteshwari Temple: देश के 52 शक्तिपीठों में से एक छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर है। जहां भक्तों की हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालु ओं के मन में माता के प्रति काफी गहरी आस्था है। लेकिन यह आस्था सिर्फ देशवासियों की ही नहीं बल्कि अब विदेशों में भी देखने को मिल रही है।
जिसके चलते आराध्य देवी दंतेश्वरी माता की आस्था अब विदेशों में भी फैल रही हैं। विदेशों में रहने वाले भारतीय परिवारों ने इस बार चैत्र नवरात्रि में दंतेश्वरी माता के दरबार में ज्योति कलश प्रज्वलित किया है।
हर साल शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में मां में आस्था रखने वाले भक्त ज्योति कलश जलाते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि में तीन हजार सात सौ सैंतीस के आसपास ज्योति कलश की आकृति जलाई जाती है। जिसमें विदेशों में रहने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं।
अमित राय और प्रीति राय जो अभी कैलिफोर्निया में निवासरत है तो वही सुषमा शुक्ला और मनीष शुक्ला वॉशिंगटन के रहने वाले है। साथ ही इंग्लैंड से भी माता के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने ज्योत जलाया है। इससे पहले भी शारदीय नवरात्र में विदेशों में रहने वाले भारतीय परिवारों द्वारा कलश जलाया जाता है। शारदीय नवरात्र में ज्योति कलश की संख्या 10 हज़ार के पार पहुंच जाती है।