pillar worship: जब सरकार जनता की परेशानियों को नजरंदाज करती है। तब जनता सिस्टम से टकराने के लिए आंदोलन का रास्ता चुनती है। लेकिन छत्तिसगढ़ के जशपुर में सिस्टम से तंगा आकर लोगों ने ऐसा विरोध प्रदर्शन किया। जिससे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल खंभे को नहीं हटाने पर युवकों ने विरोध का एक अलग तरीका अपनाया। बता दें कि महाराजा चौक से सन्ना की ओर जाने वाले स्टेट हाईवे के बीचोबीच एक बिजली का खंभा है। जो करीब 25 सालों से अपनी जगह पर बना हुआ है।
स्थानीय लोग नेताओं और अफसरों से सड़क के बीचोबीच सालों से खंभे को हटाने की माँग कर रहे थ। लेकिन सिस्टम के कान पर जूह तक नहीं रेंगी। जिसके बाज लोगों ने तंग आकर आज इस खंभे की पूजा की बकायदा पंडित को बुलाकर विधिवत पूजा अर्चना की और खंभे माता से दोनो हाथ जोड़कर प्रार्थना की ”आपको हटाना इंसान के बस में नहीं हैं इसलिए हे खंभा माता आप स्वयं से हट जाइए ”
ये भी पढ़े- Car caught fire in Surguja: सरगुजा में सड़क पर खड़ी कार में आचानक लगी आग, आसपास के इलाकों में मची अफरा-तफरी