Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब संकल्प का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते पार्टी और विपक्ष के नेता अपने बालों और मूंछों को कुर्बान करने की बात करते नजर आ रहे हैं। सांसद नंदकुमार साय ने किया था बड़ा वादा जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, तब तक बाल नहीं कटवाएंगे। जिस पर अब पूर्व सांसद नंद कुमार साय के बाल नहीं कटाने वाली चुनौती वाले मसले पर मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की छग में यदि कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो मूछ मुड़वा दूंगा।
नंदकुमार साय ने एक और बड़ी प्रतिज्ञा कर ली है। साय को भरे मंच पर बुलाकर पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने यह ऐलान किया। नेताम ने ऐलान किया है कि जब तक भूपेश सरकार नहीं हटती साय बाल नहीं कटाएंगे।
इधर, नंदकुमार साय द्वारा सरकार नहीं आने तक बाल नहीं कटाने के ऐलान के बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार नहीं आई तो मूंछ मुंडवा लेंगे। उन्होंने भाजपा पर आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया। बीजेपी में आदिवासियों का कोई महत्व नहीं। 15 साल की सरकार में आदिवासियों का क्या हस्र हुआ है।आज आदिवासियों को सम्मान से जीने का अधिकार कांग्रेस सरकार ने दिया है। विस में आरक्षण बिल पारित हुआ पर भाजपा कही इसकी चर्चा नही कर रही है।
ये भी पढ़े- AAP का शंखनाद, सिएम केजरीवाल ने सिएम शिवराज पर बोला हमला, कहा – सबसे बड़ी समस्या ‘मामा’